 |
| सिंदूर डालने के बाद |
आर्केस्ट्रा वाली लड़की से शादी करने वाला गुलशन नाम का लड़का हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के जिला नालंदा का रहने वाला है। गुलशन कुमार जो आर्केस्ट्रा पार्टी में हो रही एक डांसर से नाच के दौरान ही लड़की की मांग में सिंदूर भर दिय। यह घटना 3 फरवरी सरस्वती पूजा के दिन की है। छात्रों ने विद्या के देवी मां सरस्वती को ज्ञान की प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना के लिए मूर्ति रखे थे। जिसमें बहुत खुशी का माहौल था लेकिन अपनी एंजॉय के लिए अपने मन को लगाने के लिए छात्रों ने और गांव के लड़कों ने जबरदस्त अ आर्केस्ट्रा पार्टी रखा था। जिसमें एक बहुत ही सुंदर नचनिया जिसकी नाम आरती है।जिसको लोग प्यार से पारो बोलते हैं की मांग में नाच के दौरान ही सिंदूर डाल दिया।
लड़का के बारे में: यह गुलशन कुमार नाम का लड़का बिहार के नालंदा जिले से संबंध रखता है जो एक छात्र है। जब वीडियो सभी सोशल मीडिया साइट पर वायरल हुआ तो लड़की ने जिद पकड़ ली कि मेरे को उस लड़के से शादी करना है और वह अपने घर ले जाए लेकिन लड़का फरार हो गया। लड़की के सुंदरता से मोहित होकर लड़का मांग में सिंदूर डाला और यह सिंदूर मां सरस्वती के पास जो रखा गया था उसी सिंदूर को मांग में डाला था ताकि वहां पर जो भी दर्शन थे वह उसे लड़की को टच नहीं कर पाए। सच में गुलशन डांसर आरती से बहुत प्यार करता है जिसके कारण वह दूसरे का स्पर्श को सहन नहीं कर पाया और उसे लड़की के मांग में सिंदूर डाल दिया। जिसके कारण यह मामला बहुत ही चर्चित हो गया। अभी बिहार में यह सबसे चर्चित मुद्दा बन पूरी तरह से फैला हुआ है। सारे यूट्यूबर इसी वीडियो की न्यूज़ को कर रहे हैं। लड़की बहुत मासूम है लड़की अभी नाबालिक है उसकी उम्र शायद ही 18 साल होगी, लेकिन लड़की बहुत चालाक है वह बोलने में बहुत माहिर है।
लड़की के बारे में:
लड़की का घर कोई कोई बांग्लादेशी बता रहा है तो कोई कोई बंगाली बता रहा है लेकिन लड़की का कहना है कि मैं बिहार के ही रहने वाले हूं और मेरी घर पटना में कुम्हार में है। उसके पिता बहुत ही शराब पीते थे जिसके कारण उसकी पिता की मृत्यु हो गई। फिर उसको कुछ पैसे का जरूरत थी जिसके कारण वह डांसर बन गई। डांसर आरती बहुत ही सुंदर है उसको देखकर कोई भी मोहित हो सकता है लेकिन गुलशन ने उसके साथ मजाक मजाक में सिंदूर डाल के उसके इज्जत का धजिया उड़ा दिया। लड़की बोल रही है कि मेरे वीडियो इतना वायरल हुआ मैं कहीं का नहीं हूं मेरे से शादी कौन करेगा, मैं कहां जाऊंगी। लड़की का पहले से एक बॉयफ्रेंड भी था लेकिन लड़की ने उसे बॉयफ्रेंड को छोड़ दिया कुछ करण से। अभी फिलहाल गुलशन कुमार नाम का यह लड़का फरार है और लड़की का रो-रो कर पूरा हाल है। लड़की का कहना है कि यदि गुलशन कुमार नाम का लड़का जो की अपना पति मानती है यदि वह उससे शादी करके घर नहीं ले गया तो वह पुलिस केस करेगी। लड़की का कहना है कि मैं उस लड़के को काम कर खिलाऊंगी घर बैठे मैं पूरा उसका घर भर दूंगी