महाकुंभ मेला 2025 के बारे में रोचक जानकारियां

कुंभ मेला - यह दुनिया का सबसे बड़ा मेला है जिसमें 400 से 500 मिलियन श्रद्धालु आते हैं। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर स्नान करते है। इसका आयोजन 12 वर्ष में होता है जो 45 दिन तक चलता है

कुंभ मेला का आयोजन- कुंभ मेले का आयोजन चार स्थानों पर किया जाता है- प्रयागराज,हरिद्वार,नासिक और उज्जैन इसका आयोजन हर 12 साल पर अलग-अलग जगह पर किया जाता है


कुंभ मेला 2025- महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को समाप्त होगा जिसमें लगभग 50 करोड़ जनसंख्या में लोगों की भीड़ होगी।


महाकुंभ 2025 का शाही स्नान की तिथियां-

1. 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा

2. 14 जनवरी 2025 मकर संक्रांति

3. 29 जनवरी 2025 मौनी अमावस्या

4. 3 फरवरी 2025 बसंत पंचमी 

5.12 फरवरी 2025 माघ पूर्णिमा 

6. 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि



शाही स्नान क्या होता है: कुंभ में शाही स्नान करने से इस जन्म के साथ-साथ पिछले जन्म का भी पाप खत्म हो जाता है साथ ही पितृ शांति और मोक्ष के लिए महाकुंभ में शाही स्नान करना एक महत्व पूर्ण श्रद्धा माना जाता है
          महाकुंभ में शाही स्नान गृहस्थ लोगों नागा साधुओं के बाद ही स्नान करते हैं महाकुंभ में शाही स्नान करते समय पांच डुबकी लगाया जाता है शाही स्नान के टाइम साबुन और शैंपू या कोई भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया जाता है खाली गंगा जी में पांच बार डुबोकी लगाया जाता है जो की बहुत ही पवित्र माना जाता है

महाकुंभ 2025 के बाद कुंभ मेला कब होगा- 2027 में नासिक में कुंभ मेला लगेगा।



महाकुंभ 2025 कब समाप्त होगा- महाकुंभ 2025 का समापन 26 फरवरी 2025 को होगा और इसी दिन महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान होगा जो महाशिवरात्रि साइन स्नान होगा


Ranjit kumar

मैं रंजीत कुमार इस वेबसाइट पर बहुत सारे अच्छे अच्छे जानकारी आपको प्रदान किया जाता है जो की पूरी तरह ऑथेंटिक होती है कि भी आप लोग इस जानकारी को पूरी तरह से कंफर्म करने के लिए इसके ओरिजिनल साइट पर जाकर एक बार चेक कर ले आप लोग कुछ भी पूछना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं आपके कमेंट का जरूर जवाब मिलेगा धन्यवाद दोस्तों |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने