दोस्तों अभी लगन की शुरुआत भी नही हुआ है की गजब गजब कांड शुरू हो गए। एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रही है जिसमें एक लड़का एक आर्केस्ट्रा डांसर के मांग में सिंदूर नाच के वक्त ही डाल देता है। यह वीडियो बहुत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें लड़की बोलती है कि मेरी शादी हो चुकी है, मेरी मांग में सिंदूर डाला है जिसके कारण वह मेरा पति हो गया अब मैं उसके घर में दुल्हन बनके जाऊंगी लेकिन लड़का जिसका नाम है गुलशन उसके घर वाले इस शादी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
![]() |
| सिंदूर डालने के समय |
लड़की की मानना है कि लड़के ने सिंदूर के जगह पर मजाक मजाक में गुलाल उसके मांग में डाल दिया है लेकिन लड़की का कहना है कि नहीं उसने मांग में जानबूझकर सिंदूर डाला ताकि उसे लड़की को कोई दूसरा आदमी छऊ ना सके। उसने उसको अपना स्वीकार उसे दिन ही किया जब वह नाच देखने के लिए आया। लड़की का कहना है कि वह उसे बहुत प्यार करता है जहां-जहां प्रोग्राम लड़की का होता था गुलशन वहां वहां प्रोग्राम चला जाता था
सिंदूर डालते समय
यह कांड बिहार के नालंदा जिले में 3 फरवरी बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) के दिन का है। कांड करने वाला लड़का गुलशन वह एक छात्र है। कुछ दोस्तों ने मिलकर सरस्वती पूजा के लिए मूर्ति पूजा रखे थे और सरस्वती पूजा के दिन ही जबरदस्त आर्केस्ट्रा नाच प्रोग्राम का व्यवस्था किया गया था। जिसमें पारो आरती नाम की लड़की जो बहुत ही सुंदर थी को बुलाया गया था। उसके सुंदरता से मंत्र मुक्त होकर गुलशन कुमार नाम का लड़का उसके मांग में सिंदूर कर दिया जिसकी कारण पूरा मामला वायरस की तरफ फैल गई।
मां सरस्वती का अपमानः
सरस्वती पूजा के दिन छात्र मां सरस्वती से प्रार्थना करते हैं कि छात्रों को अच्छी-अच्छी शुद्ध बुद्धि प्राप्ति हो लेकिन आज के जमाने में छात्रों और लड़कों की मंदबुद्धि सबको शर्मिंदा कर दे रही है। मां सरस्वती के मूर्ति के सामने ही आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम रखा जा रहा है और गलत गलत हरकते किया जा रहे हैं। मां सरस्वती भी क्या सोचती होगी। आज का जमाना कहां चला गया आजकल के छोटे-छोटे पढ़ने वाले लड़के नशे के शिकार हो जा रहे हैं और पढ़ाई लिखाई छोड़ पूरी तरह से गंदी-गंदी हरकतें में लग जा रहे हैं। जैसे की मां सरस्वती के पूजा के बहाने यह लोग आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम रखे हुए हैं जो कितना शर्मिंदा की बात है
दोस्तों आप लोग अपनी टिप्पणी जरुर देना🙏
Tags:
चर्चित खबरें
